Principal Message

Principal Message

समय के पैर नही पंख होते है वह चलता नही उड़ता है।
हमे भी अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी,इसलिये जिस स्थान पर है उसे पहले से बेहतर बनाये।
मेरा मानना है कि इस पृथ्वी को हर व्यक्ति जब इसे छोड़े तो पहले से बेहतर बना दे ।जहा वृक्ष कम हो ,वहा और वृक्ष लगा दे। जहा गन्दगी है वहा स्वच्छता ला दे ।जहा लोग तनावपूर्ण हो ,वहा उन्हें रिलैक्स कर दे ।यह सूत्र हर विचार पर ,जीवन के हर पहलू पर लागू होता है।
इसलिए प्रिय छात्रों प म ब गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय में आपको पहले से ज्यादा योग्य और बहुमुखी बनाने का प्रयास किया जाता है ।निरक्षरता ,संकुचित मानसिकता ,अज्ञानता ,असहनशीलता को दूर कर ,जीवन में आने वाली कठिनाईयो का मुकाबला करने का साहस दिया जाता है ।

Dr. Shubha Oza
Principal
P.M.B. Gujarati Arts and Law College – Indore